मेहंदी में बस 1 चम्मच ये चमत्कारी पाउडर मिलाकर लगाएंगी तो बाल होंगे काले
आज के समय मे कम उम्र में सफेद बाल आ जाने से हर कोई परेशान है और अपने बालो को काला करना चाहता है ।
आज हम आपके साथ एक ऐसा घरेलू नुस्खा शेयर करेंगे जिससे 5 मिनट में आपके बाल काले हो जाएंगे ।
बाल करने के लिए आपको मेहंदी और प्याज के छिलकों के पाउडर की जरूरत होगी । इसे आप इस प्रकार बना सकते है ।
बाल काले करने के लिए आपको 4 बड़े चम्मच हिना मेहंदी, 1 कप प्याज के छिलके, 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और चाय पत्ती का पानी आवश्कतानुसार लेना होगा ।
मेहंदी और प्याज का पाउडर बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कढ़ाही को मीडियम आंच पर रखकर गर्म करें । इसमें प्याज के छिलके डालकर आंच धीमी कर लें ।
इसके बाद प्याज के छिलकों को काला होने तक ड्राई रोस्ट करें। इसके बीच में चलाते हुए सारे छिलकों को एक समान कर लें ।
अब इन छिलकों को मिक्सी में जालकर एक महीन काला पाउडर बना लें। इसे एक कटोरी में ट्रांसफर कर लें । अब एक कटोरे में हिना मेहंदी छानकर डालें और उसमें बारी-बारी सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।
अब इसे ढककर रातभर या फिर 4-5 घंटे के लिए रख दें । इस प्रकार आप मेहंदी और प्याज के छिलकों का पाउडर बना सकते है ।