घर मे इस जगह पर रख ले यह चीज फिर कभी नही होगी धन की कमी
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर मे वस्तु सही नही होने पर उस परिवार के सदस्यों को आर्थिक व शारीरिक कमजोरियों से जूझना पड़ता है ।
घर मे वास्तु सही होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है लेकिन जरा सी गलती से उस परिवार को भुगतना पड़ता है ।
घर के आग्नेय कोण में रसोई व अग्नि जरूर स्थापित कर ले जिससे कभी भी धन की कमी नही होगी ।
घर के वायवीय कोण को खुला रखे तथा पानी का स्थान बना ले और दैवीय कोण में देवता का स्थान बना ले ।
घर के ईशान कोण में कलश की स्थापना करे तथा घर मे स्वस्तिक का चिन्ह जरूर लगाएं ।
घर मे घोड़े की नाल व पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर जरूर लगाए जिससे किसी भी प्रकार की बाधा नही आएगी ।
घर मे जिस कोण में वास्तु दोष है उस कोण में कपूर रख ले जिससे वस्तु दोष असर नही करेगा ।
अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करे ।