उर्वशी रौतेला ने बताई RP की सच्चाई

उर्वसी रौतेला ने प्रोमोशनल वीडियो में RP का जिक्र किया था तो फैंस ने RP का मतलब रिषभ पन्त बताया था ।

लेकिन उर्वशी ने गेमिंग एप्प का प्रोमोशन करते हुए RP का मतलब रैपिड पेस बताया है ।

फैंस उर्वशी द्वारा बताए गए RP के मतलब पर यकीन नही कर रहे है और अभी भी RP का मतलब रिषभ पन्त बता रहे है ।

ट्रोलर्स लगातार उर्वशी को ट्रोल कर रहे है और RP का मतलब रिषभ पन्त बता रहे है ।

सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्वशी को ट्रोल करते हुए लिखा- "नहीं नहीं आरपी का मतलब ऋषभ पंत भैया"

उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो किसी काम के सिलसिले से दिल्ली गयी तो होटल में किसी RP नाम के सख्श ने मेरा इंतजार किया ।

रिषभ पन्त ने सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला को कहा कि मेरा पीछा करना छोड़ दो