फीफा वर्ल्ड कप में नहीं दिखेगी रूस की टीम

फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवम्बर को होने वाली है ।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रूस की टीम नजर नही आएगी ।

दरअसल रूस-यूक्रेन वॉर के कारण फीफा वर्ल्ड 2022 में फीफा ने रूस पर बैन लगा दिया है ।

फीफा ने कहा कि 'यूक्रेन में प्रभावित हुए लोगों के साथ हमारी एकजुटता है हम पूरी तरह से उनके साथ हैं । यूक्रेन में जल्द हालात सुधरेंगे हम यही उम्मीद करते हैं और फुटबॉल एक बार फिर लोगों में शांति और एकजुटता का कारण बनेगा ।’

फीफा के अलावा यूरोपियन फुटबॉल संघ ने भी रूस पर बैन लगाकर रूस को यूरोपियन लीग से बाहर कर दिया है ।

रूस-यूक्रेन वॉर के कारण रूस को अधिकतर टूर्नामेंट और लीग से बाहर निकाल दिया गया है ।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रूस के अलावा सभी टीमें खेलती हुई नजर आएगी ।