लोहे की 500 कीलों पर रुबीना दिलैक ने किया घूमर देखकर जज हुए हैरान

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक झलक दिखला जा सीजन 10 में अपने डांस के कारण छाई हुई है ।

रुबीना दिलैक को बॉस लेडी के नाम से जाना जाता है तथा इसके फैंस इसके डांस को बहुत ही ज्यादा प्यार देते है । रुबीना दिलैक बिग बॉस 13 की विजेता रह चुकी है ।

रुबीना दिलैक इस शो में घूमर गाने पर डांस करती हुई नजर आएगी जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाएगा ।

रुबीना दिलैक के डांस का प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है जिसमे रुबीना हैवी लहंगा पहने व सिर पर मटका उठाये हुए नाचती है ।

रुबीना इस शो में 500 कीलों के बेड पर डांस करने से लेकर सिर पर आग के डांस स्टेप करती हुई नजर आती है ।

रुबीना जब डांस करती है तो माधुरी दीक्षित, करण जौहर व नोरा फतेही भी तारीफ करते हुए नजर आते है ।