अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने 3 करोड़ रुपए अडवांस से कमा लिए तोड़ेगी सभी रिकॉर्ड

दृश्यम 2 मूवी 18 नवम्बर 2022 को रिलीज हो चुकी है ।

इस फ़िल्म ने पहले दिन 14-15 करोड़ की कमाई की है ।

अनुमान लगाया जा रहा था कि यह फ़िल्म 12 करोड़ के आस पास कमाई करेगी लेकिन इस फ़िल्म ने अनुमान को पीछे रख लिया ।

पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस के साथ फिल्म ने नेशनल मल्टीप्लेक्स में भी 7.40 करोड़ के साथ शानदार ऑक्यूपेंसी दर्ज की है ।

यह मूवी बॉलीवुड की ब्रह्मास्त्र के बाद दूसरी बड़ी मूवी है ।

इस फिल्म में भी पुरानी स्टारकास्ट तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता, अजय देवगन दिखाई दिए हैं ।

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फ़िल्म वीकेंड तक इस फ़िल्म के लागत तक पहुच जाएगी ।