'सलमान खान पक्षपाती हैं'- अब्दू रोजिक के बिग बॉस एविक्शन का प्रोमो देख भड़के यूजर्स
एंटेरटेनमेंट की दुनिया और देशभर की जान बने हुए अब्दू रोजिक के फैंस के लिए शुक्रवार का एपिसोड काफी डराने वाला था
बिग बॉस के नए एपिसोड में सलमान खान ने खूब लताड़ा
19 साल के अब्दू रोजिक बिग बॉस 16 के ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जान बन चुके हैं. कई लोग तो सिर्फ अब्दू के लिए ही शो देख रहे हैं.
अब्दू ने अपनी क्यूट एंड एडोरेबल पर्सनैलिटी से हर किसी का दिल जीत लिया है. नन्हे अब्दू बिग बॉस 16 के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं.
अब्दू रोजिक वैसे तो बिग बॉस के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बन चुके हैं। सलमान खान ने भी इस बात का खुलासा किया था कि अब्दू बिना किसी फिल्टर के घर के भीतर खेल रहे हैं।
वह अभी तक किसी झगड़े में नहीं पड़े हैं और उनके सभी इमोशन्स रियल हैं। लेकिन क्या अब्दू के बिग बॉस को अलविदा कहने का वक्त आ गया है?
अब बिग बॉस के नए प्रोमो के मुताबिक अब्दू शो से बाहर होने वाले हैं! जी हां, सलमान खान ने खुद खुलासा किया है कि अब्दू रोजिक शो से बाहर हो गए हैं।
बिग बॉस-16 के नए प्रोमो में सलमान खान घरवालों से काफी निराश नजर आए। सलमान खान ने कहा कि कई लोगों की वजह से अब्दू रोजिक नॉमिनेट हुए हैं जो ये कह रहे हैं
कि वह घर नहीं छोड़ेंगे क्योंकि उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। हालांकि अब्दू रोजिक का बाहर जाना सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है।