1. गोआ
गोआ भारत का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हनीमून प्लेस है । गोआ में आप बीच पर एन्जॉय कर सकते है तथा बीच के किनारे बैठकर प्यार भरी बातें कर सकते है ।
2. मनाली
हनीमून के लिए सबसे उपयुक्त डेस्टिनेशंस में से एक मनाली है । यहाँ पर आप चारों ओर हरियाली, खूबसूरत फूलों के बगीचे, बादलों को छूते पहाड़ जिनके बीच से कल-कल करते झरने, नैसर्गिक सुंदरता का आनंद ले सकते है ।
3. माउंट आबू
माउंट आबू को राजस्थान का स्वर्ग माना जाता है । नीलगिरि की पहाड़ियों पर बसे माउंट आबू की भौगोलिक स्थिति, वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता राजस्थान के अन्य शहरों से एकदम अलग और मनोरम है ।
4. दार्जीलिंग
क्वीन ऑफ हिल्स' के नाम से मशहूर दार्जीलिंग हमेशा से एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन रहा है । कभी सिक्किम का हिस्सा रहे इस हिल स्टेशन की सबसे बड़ी खासियत है यहां के चाय बागान। दूर-दूर तक फैले हरी चाय के खेत देख लगता है मानो धरती पर हरी चादर बिछी हो ।
5. श्रीनगर
कश्मीर घाटी में बसा श्रीनगर भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है और खासकर इसे हनीमून के लिए जाना जाता है । 1,700 मीटर ऊंचाई पर बसा ये शहर विशेष तौर पर झीलों और हाउसबोट के लिए जाना जाता है ।
6. अंडमान-निकोबार
अगर आपको पानी से खास लगाव है तो अंडमान निकोबार आईलैंड आपके लिए सबसे खास जगह है । बंगाल की खाड़ी में स्थित और हिन्द महासागर की जल सीमा से सटा अंडमान-निकोबार द्वीप समूह वास्तव में 300 से अधिक खूबसूरत द्वीपों और टापुओं का बड़ा समूह है ।
7. शिमला
अगर आपके पास समय बेहद कम है तो शिमला आपके लिए सबसे उपयुक्त हनीमून डेस्टिनेशन है । पहाड़ी ढलानों पर बने मकानों और खेतों, देवदार, चीड़ और माजू के जंगलों से घिरा शिमला बहुत ही आकर्षक जगह है ।